scorecardresearch
 
Advertisement

Sudhir Chaudhary show: कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन, वजह महंगाई या ED की कार्रवाई? देखें व‍िश्लेषण

Sudhir Chaudhary show: कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन, वजह महंगाई या ED की कार्रवाई? देखें व‍िश्लेषण

Sudhir Chaudhary show: बात करते हैं कांग्रेस पार्टी की उस ब्लैक एंड व्हाइट राजनीति से, जिसमें White कम है और Black ज़्यादा और महंगाई का विरोध कम है. ED की कार्रवाई का विरोध ज़्यादा है. कांग्रेस पार्टी के नेताओं और गांधी परिवार ने शुक्रवार को महंगाई के खिलाफ काले कपड़े पहनकर दिल्ली की सड़कों पर प्रदर्शन किया और दिन भर राहुल और प्रियंका गांधी वाड्रा के ऐसे तमाम वीडियोज़ वायरल होते रहे, जिनमें वो पुलिसकर्मियों के साथ संघर्ष करते हुए दिखाई दे रहे हैं. आजकल की पूरी राजनीति सोशल मीडिया और वायरल Video पर आधारित हो गई है. तो क्या कांग्रेस के इस जोरदार प्रदर्शन के पीछे की वजह महंगाई है या ED की कार्रवाई? देखें व‍िश्लेषण.

Congress staged massive protest across the country on Friday. It seems that Congress is upset more on ED investigation on their leaders than on inflation. Congress leaders and Gandhi family demonstrated their protest by wearing black clothes. What is the real reason behind Congress protest, watch Black and White with Sudhir Chaudhary

Advertisement
Advertisement