ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे पर राहुल गांधी ने एक बार फिर इशारों इशारों में सरकार पर निशाना साधा है. किसी का नाम लिये बिना न्यूयॉर्क में प्रवासियों को संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस के मंत्रियों ने कभी जिम्मेदारी से मुंह नहीं मोड़ा लेकिन आज कोई सच स्वीकार करने के लिये तैयार नहीं है. न्यूयॉर्क के जेविट्स सेंटर में बालासोर हादसे में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई.
On the train accident in Balasore, Odisha, Rahul Gandhi has once again targeted the government in a very subtle way. Without naming anyone, while addressing the migrants in New York, he said that Congress ministers never shied away from responsibility but today no one is ready to accept the truth.