scorecardresearch
 
Advertisement

Kisan Andolan: Rahul Gandhi का Modi Govt पर वार- यह तो बस शुरुआत है

Kisan Andolan: Rahul Gandhi का Modi Govt पर वार- यह तो बस शुरुआत है

कई जगहों पर रोक-टोक और पुलिस से भिड़ंत के बाद किसानों को दिल्ली में प्रवेश करने की इजाजत मिल गई है. किसान केंद्र के द्वारा पास किए गए कृषि कानून को वापस लेने की मांग कर रहे हैं. विपक्ष भी मोदी सरकार पर हमलावार हुई है. किसान आंदोलन पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट किया है. राहुल गांधी ने लिखा- जब अहंकार सच्चाई से टकराता है पराजित होता है. यह तो बस शुरुआत है. देखें वीडियो.

Farmers continue to be on warpath against the recently passed agricultural bill by the Narendra Modi government. Massive farm protests at the Delhi border have stirred a political row with the opposition sharpening its attack on the center over the farm laws. Rahul Gandhi takes jibe on Modi govt over Farmers protest. Rahul Gandhi says this is now just beginning. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement