scorecardresearch
 
Advertisement

Congress राजस्थान प्रभारी व अशोक गहलोत की 3 घंटे चली बैठक, Sachin Pilot को लेकर फंसा पेच

Congress राजस्थान प्रभारी व अशोक गहलोत की 3 घंटे चली बैठक, Sachin Pilot को लेकर फंसा पेच

पंजाब के बाद कांग्रेस ने राजस्थान की तरफ कदम बढ़ाया है. राजस्थान के प्रभारी अजय माकन और महासचिव केसी वेनुगोपाल कल रात जयपुर पंहुचे हैं. अशोक गहलोत से देर रात तक तीन घंटे की बैठक हुई लेकिन पेच अभी तक नहीं सुलझे हैं. पेच सचिन पायलट को लेकर ही है. गहलोत सरकार मे मंत्री के 9 पद खाली हैं. सचिन पायलट 6 समर्थकों को मंत्री बनाना चाहते हैं लेकिन गहलोत 3 से ज्यादा के लिए तैयार नहीं. गहलोत ने दिल्ली दरबार का संदेश तो सुन लिया है लेकिन गेंद आलाकमान के पाले में ही डाल दी है. देखें पूरी रिपोर्ट.

Rajasthan Congress in-charge Ajay Maken and General Secretary KC Venugopal reached Jaipur last night. There was a three-hour meeting with Ashok Gehlot, but the issues have not been resolved yet. The only problem is with Sachin Pilot. 9 ministers' posts are vacant in the Gehlot government. Sachin Pilot wants to make his 6 supporters ministers but Gehlot is not ready for more than 3. Watch the full report.

Advertisement
Advertisement