कांग्रेस पार्टी 'इंडिया' गठबंधन की सबसे बड़ी सहयोगी है. ऐसे में पार्टी के सामने अब सीट शेयरिंग की सबसे बड़ी चुनौती है. जिसके लिए मीटिंग में अब मंथन होना है. लेकिन उससे पहले उद्धव गुट की ओर से 23 सीटों की मांग की गई है, जिसे कांग्रेस ने खारिज कर दिया है. देखें वीडियो.
The biggest challenge before the Indian alliance is now seat sharing. for which the meeting is to be held. But before that, Uddhav Thackeray group has demanded 23 seats, which has been rejected by Congress. Watch the video.