scorecardresearch
 
Advertisement

Congress प्रवक्ता बोले- नड्डा के दौरे के बाद हुई करौली में ह‍िंसा, संब‍ित पात्रा ने द‍िया जवाब

Congress प्रवक्ता बोले- नड्डा के दौरे के बाद हुई करौली में ह‍िंसा, संब‍ित पात्रा ने द‍िया जवाब

रमजान के महीने में कटौती ना करने के राजस्थान सरकार के फैसले से भारतीय जनता पार्टी खुश नहीं है. रमजान और नवरात्रि के बीच धर्म वाली पॉलिटिक्स की पवार सप्लाई सिर्फ राजस्थान तक ही सीमित नहीं है. दिल्ली में भी इस पर नई लड़ाई है. दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने मांस की दुकानें बंद करने का आदेश दिया तो इस पर भी सियासत गरमाई है. इसी मुद्दे पर लाइव टीवी पर बहस के दौरान कांग्रेस प्रवक्ता ने जेपी नड्डा के करौली दौरे और उसके बाद हुए करौली हिंसा की कड़ी को जोड़ दिया. इस तंज के जवाब में बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने क्या कहा, देखें.

Advertisement
Advertisement