scorecardresearch
 
Advertisement

बीजेपी Vs कांग्रेस: PFI पर क्यों नहीं बैन? देखें प्रवक्ताओं में बहस

बीजेपी Vs कांग्रेस: PFI पर क्यों नहीं बैन? देखें प्रवक्ताओं में बहस

कोई भी मजहब आपस में बैर करना नहीं सिखाता, लेकिन उसे मानने वाले अपने-अपने फायदे के हिसाब से उसकी सीख को तोड़ मरोड़कर समाज में एक दूसरे के खिलाफ जहर घोलते हैं. मध्य प्रदेश के खरगोन में हिंसा के बाद अब बुलडोज़र पॉलिटिक्स तेज हो गयी है. जब देश में धर्म के नाम पर खून खराबा हो रहा है तो PFI के इस भड़काऊ पर्चे की क्या जरूरत आन पड़ी? क्या PFI का ये कदम मामले को और नहीं बिगाड़ देगा? क्या सियासत के शीर्ष के बैठे लोगों को भी अपने बयानों में और संयम बरतने की जरुरत नहीं है. इस मुद्दे पर डिबेट के दौरान बीजेपी नेता विश्वास सारंग और कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनाते के बीच तीखी बहसबाज़ी देखने को म‍िली. देखें ये वीडियो.

No religion teaches us to discriminate against people or harm others but some religious leaders and politicians mislead their followers and spread hatred. Bulldozer politics in Madhya Pradesh is on the go. During Aajtak's debate, BJP leader Vishwas Sarang and Congress spokesperson Supriya Shrinate had several arguments. Watch this video.

Advertisement
Advertisement