scorecardresearch
 
Advertisement

Punjab की तरह Rajasthan में भी मुख्यमंत्री बदलकर अंतर्कलह का अंत करेगी Congress?

Punjab की तरह Rajasthan में भी मुख्यमंत्री बदलकर अंतर्कलह का अंत करेगी Congress?

पंजाब में चरणजीत सिंह चन्नी को सीएम बनाकर कांग्रेस ने पार्टी में छिड़े घमासान को शांत करने की कोशिश की है लेकिन क्या पंजाब में हुई उठापटक का असर अब राजस्थान में भी दिखाई देगा. क्योंकि पंजाब के घटनाक्रम के बाद राजस्थान बीजेपी के नेताओं की ओर से ऐसे दावे किए जा रहे हैं. पंजाब के बहाने राजस्थान की राजनीति में भी हलचल शुरू हो गई है, क्योंकि राजस्थान और पंजाब कांग्रेस में सियासी रार कमोबेश एक जैसी मानी जा रही है. राजस्थान में पायलट खेमे और गहलोत खेमे में लंबे अरसे से लड़ाई चल रही है, पायलट खेमा कई बार मुख्यमंत्री को बदलने की बात कर चुका है और अब पंजाब में सीएम बदलने के बाद पायलट खेमा फिर नए सीएम के लिए सक्रिय हो सकता है. देखें पूरी खबर.

Congress has resolved the internal conflict in Punjab by making Charanjit Singh Channi the CM in Punjab. Now every eye has turned towards the Rajasthan feud. In Rajasthan, the pilot camp and the Gehlot camp have been fighting for a long time, the pilot camp has talked about changing the Chief Minister many times and now after changing the CM in Punjab, the pilot camp can be active again for the new CM. Watch the full news.

Advertisement
Advertisement