scorecardresearch
 
Advertisement

कांग्रेस से लेकर RJD, कंगना के बयान पर नहीं थम रहा सियासी आक्रोश, देखें

कांग्रेस से लेकर RJD, कंगना के बयान पर नहीं थम रहा सियासी आक्रोश, देखें

कंगना रनौत के बयान पर कांग्रेस उबल रही है, शिवसेना गरज रही है, एनसीपी बरस रही है, आम आदमी पार्टी आक्रोश दिखा रही है. आरजेडी ने भी कंगना के बयान पर हंगामा मचा दिया है. शहर-शहर कंगना के खिलाफ़ गुस्से की ज्वाला भड़क उठी है. शहरों में कंगना के खिलाफ शिकायतें दर्ज हो रही हैं। कंगना को जेल में भेजने की मांग भी विपक्ष ने कर दी है. कंगना रनौत के आज़ादी वाले बयान पर महिलाओं का ये आक्रोश महाराष्ट्र के पुणे शहर में दिख रहा है. एनसीपी के कार्यकर्ताओं ने कंगना को ज़ोरदार विरोध शुरु कर दिया है, एनसीपी का कहना है कि जबतक कंगना से पद्मश्री अवॉर्ड वापस नहीं लिया जाता, वो ऐसे ही विरोध प्रदर्शन करेंगे. मुंबई में कंगना के घर के बाहर कांग्रेस की यूथ विंग NSUI ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया और कंगना रनौत से पद्मश्री आवॉर्ड वापस लेने के नारे लगाए. कंगना रनौत के आज़ादी वाले बयान पर कांग्रेस बीजेपी को घेर रही है, और कह रही है कि ये सिर्फ कंगना की विचारधारा नहीं है बल्कि बीजेपी की विचारधारा है, और इसीलिए कंगना को पद्मश्री अवॉर्ड दिया गया है. देखें ये वीडियो.

Bollywood actress Kangana Ranaut’s remark describing India's Independence in 1947 as 'bheek' or alms has sparked controversy and outrage in the country. The National Students’ Union of India (NSUI), the student wing of Congress, held a "Sadbuddhi Yajna" on Saturday at its headquarters in Delhi for Kangana Ranaut’s wisdom after the actor sparked controversy with her recent remark describing India's Independence in 1947 as 'bheek' or alms. Kangana Ranaut also claimed that India attained freedom only after 2014 when the Narendra Modi-led government came to power. Watch this video.

Advertisement
Advertisement