scorecardresearch
 
Advertisement

Congress Vs BJP: 'अधीर रंजन बिना शर्त माफी मांगें', संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी की मांग

Congress Vs BJP: 'अधीर रंजन बिना शर्त माफी मांगें', संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी की मांग

अधीर रंजन चौधरी ने एक न्यूज चैनल से बात करते हुए राष्ट्रपति को राष्ट्रपत्नी कह दिया तो बीजेपी ने उसे आदिवासी महिला राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का अपमान बताया. एक नई बहस का उत्पादन हो गया है. बीजेपी अब मुखर हो गई. सदन में नोंक-झोंक में बात सोनिया गांधी तक पहुंच गई तो कांग्रेस अपने नेता के पीछे लामबंद हो गई. दोनों तरफ से दावे-आपत्तियों की बाढ़ आ गई है, जिसमें डूब गई है सार्थक बहस और इस देश से जुड़े असल मुद्दे. संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने अधीर रंजन चौधरी से बिना शर्त माफी की मांग की है. देखें ये वीडियो. 

BJP has become vocal now. There has been a flood of claims and objections from both the BJP and Congress in which meaningful debate and real issues related to this country have been drowned. Parliamentary Affairs Minister Prahlad Joshi has demanded an unconditional apology from Adhir Ranjan Chowdhury. Watch this video.

Advertisement
Advertisement