कर्नाटक की जंग तो कांग्रेस ने जीत ली, मगर कांग्रेस के भीतर अब नया सवाल ये उठा है कि कर्नाटक का मुख्यमंत्री कौन होगा. इधर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे दिल्ली आए हैं और उधर बेंगलुरू में विधायक दल की बैठक चल रही है. इस बैठक में तय किया जाएगा कि कर्नाटक का मुख्यमंत्री कौन होगा? देखिए
The Congress has won the battle of Karnataka, but now a new question has arisen within the Congress: who will be the Chief Minister of Karnataka? Congress President Mallikarjun Kharge has come to Delhi and on the other hand, the Legislature Party meeting is going on in Bengaluru. In this meeting, it will be decided who will be the Chief Minister of Karnataka.