ईडी के सामन आज राहुल की पेशी है जबकि सोनिया की पेशी 23 जून को है. कांग्रेस अपने नेता के साथ मजबूती से खडे़ दिखने लिए दिल्ली स्थित ईडी दफ्तर के साथ देश भर मेंं ईडी के 25 दफ्तरों पर धरना करने की तैयारी मै है. इससे पहले ही इस मुद्दे को लेकर आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला भी शुरू हो गया है. कांग्रेस इसे एजेंसियों के दुरुपयोग का मामला बता रही है तो बीजेपी कह रही है कि सोनिया राहुल क्या छुपाना चाहते है? कुछ गलत नहीं किया तो डर किस बात का. इस बीच धरना प्रदर्शन के चलते कांग्रेस के मुख्यालय के सामने से पार्टी कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है. वे ईडी के सामने पेशी से पहले राहुल गांधी के समर्थन में नारेबाजी कर रहे थे. देखें वीडियो.
Congress is preparing for a major show of strength in the national capital on Monday when former party chief Gandhi is scheduled to appear before the agency in connection with National Herald-AJL deal. Watch this video to know more.