सावरकर पर फिर से राजनीति गरमा गई है. मामला उत्तर प्रदेश विधान परिषद में लगाई गई है सावरकर की तस्वीर की है. दरअसल मंगलवार को यूपी विधान परिषद में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिक्चर गैलरी का लोकार्पण किया था. कांग्रेस के एमएलसी दीपक सिंह ने इसपर सवाल उठाते हुए कहा कि जिस गैलरी में देश के क्रांतिकारियों का चित्र है, उसी जगह रिहाई के बदले माफी मांगने वाले सारवकर की तस्वीर क्यों ? देखें रिपोर्ट.
A political controversy erupted on the portrait of Hindutva ideologue Vinayak Damodar Savarkar in the picture gallery of the Uttar Pradesh Legislative Council has sparked a row, with Congress MLC Deepak Singh raised an objection and wrote a letter to Chairman seeking its removal. The portrait was inaugurated by Chief Minister of Uttar Parades Yogi Adityanath. Watch report.