कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डीएम और मुख्यमंत्री के साथ बैठक पर ममता बनर्जी ने गंभीर आरोप लगाए. ममता ने कहा कि विपक्षी राज्यों की सीएम को बोलने नहीं दिया गया. सिर्फ बीजेपी राज्यों के डीएम बोले. ममता के इस हंगामे के बाद केंद्र सरकार की ओर से रविशंकर प्रसाद ने पलटवार किया और उनके रवैये पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि ममता का बोलने नहीं देने का आरोप झूठा है. इस पर जमकर सियासत हुई. देखें 7 मिनट में पूरा प्राइम टाइम.
West Bengal CM Mamata Banerjee has said she was not allowed to speak at the meeting with PM Modi and she could not ask for more vaccines. There is a big war of words that has erupted between BJP and TMC. Watch Prime Time in 7 minutes.