scorecardresearch
 
Advertisement

संघ की ड्रेस पर कांग्रेस के ट्वीट पर विवाद, देखें राजनीति से जुड़ी खबरें

संघ की ड्रेस पर कांग्रेस के ट्वीट पर विवाद, देखें राजनीति से जुड़ी खबरें

कांग्रेस पार्टी इन दिनों भारत जोड़ो यात्रा निकाल रही है, इसे लेकर बीजेपी और कांग्रेस के बीच वार-पलटवार का दौर जारी है. इस बीच राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की ड्रेस को लेकर किए गए कांग्रेस के विवादित ट्वीट पर भारी बवाल हो रहा है. कांग्रेस पार्टी के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से RSS की ड्रेस की एक तस्वीर साझा की गई, जिसमें एक खाकी हाफ पैंट को एक तरफ से जलता हुआ दिखाया गया है. इस ट्वीट के बाद बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस लोगों को उकसाना चाह रही है इसलिए ये ट्वीट किया है.

These days, the Congress party is carrying out the Bharat Jodo Yatra, the round of counter-attack between BJP and Congress is going on. Meanwhile, there is a huge uproar over the controversial tweet of the Congress regarding the uniform of the Rashtriya Swayamsevak Sangh. A picture of an RSS uniform was shared by the official Twitter handle of the Congress party, in which a khaki half pant is shown burning from one side. After this tweet, BJP spokesperson Sambit Patra attacked the Congress

Advertisement
Advertisement