scorecardresearch
 
Advertisement

सिर्फ टीके लगवाने की सलाह भर दे रही, वैक्सीन नहीं दे पा रहीं सरकारें! राजनीति तेज

सिर्फ टीके लगवाने की सलाह भर दे रही, वैक्सीन नहीं दे पा रहीं सरकारें! राजनीति तेज

कोरोना के नए केस 24 घंटे में दो लाख तक जा पहुंचे हैं. और इससे जंग का एक ही रास्ता है. वो है वैक्सीनेशन का. लेकिन इस अभियान पर अब ब्रेक लगता दिख रहा है. वैक्सीन है नहीं और विदेशी कंपनियों ने हाथ खड़े कर दिए हैं तो ऐसे में वैक्सीन पर सियासी जुबान को रफ्तार मिल गई है. भारत में हर महीने 8.5 करोड़ डोज बनाए जा रहे हैं. देखें वीडियो.

Centre Vs State political war engulfs the shortage of COVID-19 vaccine in India. Delhi CM Arvind Kejriwal and AIMIM chief Asaduddin Owaisi question the Modi govt. over the crisis. CM Kejriwal says we need to fight unitedly in a war-like situation. Meanwhile, Owaisi says the Centre failure plan leads to the deficit of vaccines. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement