scorecardresearch
 
Advertisement

अंजना का Baran rape case पर सवाल, हाथरस की बात करने लगीं Congress प्रवक्ता

अंजना का Baran rape case पर सवाल, हाथरस की बात करने लगीं Congress प्रवक्ता

यूपी के हाथरस में निर्भया के मामले पर पुलिस-प्रशासन घिरा है तो अब उसका रवैया भी सवालों के घेरे में है. निर्भया के गांव की पुलिस ने ऐसी बैरिकेडिंग कर दी है कि वहां मीडिया तक रिपोर्टिंग के लिए नहीं जा सकता है. इस सब के बीच राजनीति भी जोरों पर है. जहां कांग्रेस यूपी सरकार को हाथरस केस पर घेर रही है तो वहीं राजस्थान में हुए रेप मामले पर कांग्रेस को बीजेपी घेर रही है. आज हल्ला बोल में एंकर अंजना ओम कश्यप ने भी जब कांग्रेस प्रवक्ता से बारां रेप केस पर बात की तो हाथरस की बात करने लगीं कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत.

Rajasthan Chief Minister Ashok Gehlot on Thursday hit out at a section of the opposition for "misleading" the public by comparing an incident in Baran district of the state to the gruesome gang-rape of a Dalit woman in Uttar Pradesh’s Hathras. Today in Halla Bol, anchor Anjana Om Kashyap asked Congress spokesperson Supriya about Ashok Gehlot's tweet. Here's is what she replied.

Advertisement
Advertisement