scorecardresearch
 
Advertisement

CWC मीटिंग में Congress नेताओं में तनातनी! देखें आनंद शर्मा से क्या बोले Ashok Gehlot

CWC मीटिंग में Congress नेताओं में तनातनी! देखें आनंद शर्मा से क्या बोले Ashok Gehlot

कांग्रेस पार्टी में जारी अंदरुनी कलह के बीच शुक्रवार को पार्टी की वर्किंग कमेटी की बैठक हुई. बैठक में जहां नेताओं की ओर से जल्द आंतरिक चुनाव करने की अपील की गई. तो वहीं राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बागियों पर भड़क गए. अशोक गहलोत ने कहा कि चुनाव की इतनी जल्दी क्यों हैं, क्या नेताओं को सोनिया गांधी के नेतृत्व पर भरोसा नहीं है? आपको बता दें कि कांग्रेस में संगठन चुनाव को लेकर पहले भी कई नेता सोनिया गांधी को चिट्ठी लिख चुके हैं. सूत्रों की मानें तो इन्हीं में से एक आनंद शर्मा ने ही बैठक में संगठन चुनाव का मसला उठाया. जिसपर अशोक गहलोत ने उन्हें जवाब दिया. देखें आनंद शर्मा से क्या बोले गहलोत.

A new Congress president will be elected after five state elections due by May, it was decided at a top party meeting today after an argument withing Congress leaders. At a meeting of the Congress Working Committee (CWC) Anand Sharma reportedly asked for immediate organisational polls. Reacting to this Ashok Gehlot said that the Congress president's election should be held after polls in five states including Bengal and Tamil Nadu. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement