scorecardresearch
 
Advertisement

अलर्ट के बाद भी समंदर में कैसे था बार्ज P-305? Congress ने पेट्रोलियम मंत्री को घेरा

अलर्ट के बाद भी समंदर में कैसे था बार्ज P-305? Congress ने पेट्रोलियम मंत्री को घेरा

तूफान तौकते बार्ज-पी 305 पर कहर बनकर बरसा. अबतक 37 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं कई अभी भी लापता है. जिनकी तलाश जारी है. इन सब के बीच अब मामले में सियासत भी तेज हो गया है. हादसे को लेकर दिल्ली से महाराष्ट्र तक सियासी लहरें भी उठने लगी हैं. कांग्रेस नेता सचिन सांवत ने सीधे गैस-पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान का इस्तीफा मांगा है. तो महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक भी केंद्र को घेर रहे हैं. देखें वीडियो.

Despair of losing their loved ones is slowly giving way to anger. Families are demanding accountability. Who is responsible for workers being killed at sea. The Congress party says this is not a natural disaster. It is a man made disaster and want the Union Petroleum minister Dharmendra Pradhan to own up moral responsibility and resign. Shiv Sena leader Nawab Malik also attacked on the Union Minister. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement