देश इस समय कोरोना वायरस से बेहाल है. कोरोना के मामले हर दिन नए रिकॉर्ड बना रहे हैं. ऐसे में विपक्ष सरकार को लगातार घेरने में लगी हुई है. सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने आज तक के दंगल शो में वैक्सीन की कमी को लेकर भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता गौरव भाटिया को घेरा. जवाब में गौरव भाटिया ने सपा प्रवक्ता को यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का पुराना बयान याद दिलाया. देखें वीडियो.
Coronavirus cases have started increasing at an unprecedented pace across the country. Circumstances have turned difficult. Vaccination is now a top priority for the Narendra Modi government amid rising cases. BJP Gaurav Bhatia and Samajwadi Party Anurag Bhadouria, spokesperson of the parties debate over the vaccine on the Aaj Tak Dangal show. Watch the video to know more.