दरभंगा की मेयर अंजुम आरा ने होली के दिन नमाज़ के समय 2 घंटे के लिए होली का उत्सव रोकने की मांग की. इस बयान पर बीजेपी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी. जेडीयू को भी अपनी नेता के बयान से किनारा करना पड़ा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि वे अपने बयान पर कायम हैं और सभी धर्मों के लोगों को साथ लेकर चलेंगे.