रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस पर हमला बोला. इस दौरान उन्होंने तंज भरे लहजे में कहा कि चंद्रयान सफलतापूर्वक लैंड कर गया लेकिन ‘राहुलयान’ न कभी प्रक्षेपित हुआ और न ही कभी लैंड हुआ. अपने भाषण के दौरान राजनाथ सिंह ने राजस्थान की मौजूदा सीएम अशोक गहलोत सरकार पर भी हमले किए और कहा कि ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल के अनुसार भ्रष्टाचार के मामले में राजस्थान नंबर एक पर पहुंच गया है.