पश्चिम बंगाल में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. जिसे लेकर बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. बीजेपी के दिग्गज नेता बंगाल जा रहे हैं. इस बीच शु्क्रवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज बंगाल दौरे पर हैं. बालूरघाट में रक्षा मंत्री का जनसभा और रोड शो है. गुरुवार को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शोनार बंग्ला कार्यक्रम का उद्धघाटन किया. देखें वीडियो.
The political battle in West Bengal heats up ahead of the assembly elections in the state, due in April-May. Defence Minister Rajnath Singh to visit Balurghat today will hold a roadshow. BJP has spate its full power for the polls. Watch the video to know more.