दिल्ली में मेयर के चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी आमने-सामने है. इस बीच आम आदमी पार्टी ने उपराज्यपाल और बीजेपी पर आरोप लगाया है कि दिल्ली नगर निगम के लिए मनोनित 10 एल्डरमैन बीजेपी के कार्यकर्ता हैं और इनके नाम सरकार की जानकारी के बिना उपराज्यपाल के भेजे गए हैं. इसको लेकर एलजी हाउस के बाहर AAP का प्रदर्शन किया गया. आतिशी के साथ जुटे कई कार्यकर्ता.
In the wake of Mayor elections, Aam Aadmi Party and BJP are having tussle in Delhi. Meanwhile, the Aam Aadmi Party staged protest and demonstrated outside LG House. Many workers gathered with MP Atishi Marlena. Watch this video.