scorecardresearch
 
Advertisement

Delhi पहुंची Bengal हिंसा की आग, BJP सांसद Parvesh Verma ने TMC नेताओं को दी चेतावनी

Delhi पहुंची Bengal हिंसा की आग, BJP सांसद Parvesh Verma ने TMC नेताओं को दी चेतावनी

चुनावों के बाद हिंसा की आग दहकी तो उसकी लपटें बंगाल से लेकर दिल्ली तक पहुंच गईं. बंगाल से लेकर दिल्ली तक खलबली मच गई. हिंसा की घटना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बंगाल के गवर्नर जगदीप धनखड़ से फोन पर बातचीत की. मोदी ने बंगाल में कानून और व्यवस्था की स्थिति पर नाराजगी जताई. बंगाल की हिंसा के विरोध में दिल्ली बीजेपी कार्यकर्ताओं और सांसदों ने दिल्ली में बंगाल भवन के सामने प्रदर्शन किया. दिल्ली के सांसद परवेश वर्मा ने टीएमसी नेताओं को चेतावनी देते हुए ट्वीट किया- "TMC के गुंडो ने चुनाव जीतते ही हमारे कार्यकर्ताओं को जान से मारा, भाजपा कार्यकर्ताओं की गाड़ियां तोड़ीं, घर में आग लगा रहें है. याद रखना TMC के सांसद, मुख्यमंत्री , विधायकों को दिल्ली में भी आना होगा, इसको चेतावनी समझ लेना. चुनाव में हार जीत होती है, मर्डर नहीं."

Alleging Trinmool Congress workers have unleashed violence against BJP workers & many have been died after the election results were declared on 2 May in Bengal. In protest against the political violence in Bengal the top leaders of Delhi BJP today held a demonstration outside Bengal Bhawan in New Delhi and courted arrest. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement