scorecardresearch
 
Advertisement

Sambit Patra Press Conference: भ्रष्टाचार पर केजरीवाल के दावे खोखले, दिल्ली CM पर संबित पात्रा ने साधा निशाना

Sambit Patra Press Conference: भ्रष्टाचार पर केजरीवाल के दावे खोखले, दिल्ली CM पर संबित पात्रा ने साधा निशाना

आज दिल्ली हिंसा पर BJP ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को निशाना बनाया. संबित पात्रा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल भ्रष्टाचार के नाम पर खोखले दावे करते हैं. पात्रा ने दिल्ली के सीएम पर टिप्पणी करते हुए कहा कि काम नहीं करना, केवल काम की फिक्र करना और फिक्र का जिक्र करना, ये केजरीवाल की USP रही है. संबित पात्रा ने कहा कि केजरीवाल विज्ञापन के जरिये आम आदमी पार्टी को लेकर झूठे दावे करते हैं. पात्रा ने पंजाब की नयी एंटी करप्शन हेल्पलाइन को भी नाकाम बताया है और दिल्ली हेल्पलाइन के आंकड़े जारी कर दावा किया कि ये मात्र आम आदमी पार्टी का विज्ञापन है. देखिये पूरी प्रेस कांफ्रेंस इस वीडियो में.

BJP spokesperson Sambit Patra launched a scathing attack on Delhi CM Arvind Kejriwal. While addressing a press conference Sambit Patra said that Kejriwal made vague promises on corruption. Watch Sambit Patra's press conference.

Advertisement
Advertisement