scorecardresearch
 
Advertisement

'हर साल 4 चुनाव हो', 'वन नेशन वन इलेक्शन' पर केजरीवाल ने केंद्र पर यूं बोला हमला

'हर साल 4 चुनाव हो', 'वन नेशन वन इलेक्शन' पर केजरीवाल ने केंद्र पर यूं बोला हमला

एक देश एक चुनाव पर केजरीवाल ने हमला बोला है. उन्होंने इसका विरोध करते हुए कहा कि अगर चुनाव पांच साल में एक बार होगा तो महंगाई आसमान पर होगी. इस वजह से 'वन नेशन- 20 इलेक्शन' होना चाहिए. इसके साथ ही कहा कि गैस का दाम और टमाटर की महंगाई. इसलिए हर तीन महीने में चुनाव होना चाहिए. देखें वीडियो.

Delhi CM Arvind Kejriwal attack on BJP central government for considering the conducting the plan for all elections for the Lok Sabha, state assemblies, municipalities and panchayats under the one nation one election. He further said one nation fourty election need to happened.

Advertisement
Advertisement