दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने गोवा दौरे पर इंडिया गठबंधन के लिए वोट मांग रहे हैं. वह पार्टी के विधायक के काम के इंसपेक्शन के लिए पहुंचे थे. सीएम ने कहा कि धर्म, जाति, मंदिर-मस्जिद की राजनीति होती थी लेकिन आम आदमी पार्टी सिर्फ काम की राजनीति करती है.
Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal is seeking votes for India Alliance during his visit to Goa. He had come to inspect the work of the party MLA. CM said that there used to be politics of religion, caste, temple-mosque, but Aam Aadmi Party only does politics of work.