scorecardresearch
 
Advertisement

23 जून को पटना वाली बैठक में क्या होगा पहला एजेंडा, केजरीवाल ने क‍िया खुलासा

23 जून को पटना वाली बैठक में क्या होगा पहला एजेंडा, केजरीवाल ने क‍िया खुलासा

2024 का चुनाव कितना धारदार होगा उसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकेगा कि विपक्ष क्या एक जुट हो सकेगा? 23 जून को पटना में सभी विपक्षी दलों की बैठक है, मगर बैठक से पहले अरविंद केजरीवाल ने अपना अध्यादेश वाला दांव चल दिया है. अरविंद केजरीवाल ने कह दिया है कि पटना वाली बैठक में उनका पहला एजेंडा अध्यादेश होगा.

There is a meeting of all opposition parties in Patna on June 23, but before the meeting, Arvind Kejriwal has made it clear that his first agenda in the Patna meeting will be an ordinance of the center.

Advertisement
Advertisement