अरविंद केजरीवाल सरकार राजधानी दिल्ली में नई एक्साइज पॉलिसी को लेकर सवालों के घेरे में है. दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने नई पॉलिसी को लेकर सीबीआई जांच के आदेश दे दिए हैं. इसके बाद दिल्ली की सियासत गरमा गई है. पूर्वी दिल्ली से भाजपा सासंद गौतम गंभीर ने इस मामले में एंट्री ले ली है. उन्होंने सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. गंभीर ने कहा कि भगत सिंह पर राजनीति करने वाले बहुत बेशर्म हैं. भाजपा सांसद ने कहा कि यह आम आदमी की सरकार नहीं, 'ठेके वालों' की सरकार है.उन्होंने कहा, एक मंत्री जेल में है, दूसरा जेल जाने की तैयारी में है. गंभीर ने आज तक से बातचीत में कहा कि भगत सिंह पर राजनीति करने वाले बहुत बेशर्म हैं. उन्होंने कहा कि एलजी साहब ने जांच के लिए बोला है तो जांच होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि अगले सौ जन्म में भी वो भगत सिंह नहीं बन सकते. देखें ये वीडियो.
Many questions are being raised on the Aam Aadmi Party regarding its new excise policy in the capital Delhi. Delhi Lieutenant Governor VK Saxena has ordered a CBI inquiry regarding the new policy. After this the politics of Delhi has heated up. BJP MP from East Delhi Gautam Gambhir has targeted CM Arvind Kejriwal. Gambhir said that those who do politics on Bhagat Singh are very shameless. The BJP MP said that this is not the government of the common man, but the government of 'contractors'. Watch this video.