दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर राजस्थान में मंत्रिमंडल गठन को लेकर अहम बैठक हो रही है, इस बैठक में गृहमंत्री अमित शाह राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, दोनों डिप्टी सीएम, राजस्थान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत मौजूद हैं, मंत्रिमंडल गठन पर चर्चा के साथ इस बैठक में आलाकमान की ओर से लोकसभा चुनाव की तैयारियों का भी दिशा-निर्देश दिया जाएगा.