बड़ी खबर दिल्ली से है अरविंद केजरीवाल को ईडी ने चौथी बार समन भेज दिया है. दिल्ली शराब घोटाले में एक बार फिर से अरविंद केजरीवाल को ईडी ने पूछताछ का समन भेजा है. अनुराग ठाकुर में केजरीवाल पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि क्या वो कुछ छिपा रहे हैं. देखेे.
The big news is from Delhi that ED has sent summons to Arvind Kejriwal for the fourth time. ED has once again sent summons to Arvind Kejriwal for questioning in the Delhi liquor scam. Summons have been sent again on 2nd November, 21st December, 3rd January and now for the fourth time on 13th January i.e. today.