दिल्ली में एलजी और केजरीवाल सरकार के बीच घमासान खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बावजूद एलजी और आम आदमी पार्टी के बीच विवाद खत्म नहीं हुआ जिस पर अब केंद्र सरकार के अध्यादेश ने नया घमासान छेड़ दिया है. दिल्ली में अधिकारियों के ट्रांसफर- पोस्टिंग की लड़ाई अब एक अध्यादेश पर आकर अटक गई है
Delhi witnessing politics over ordinance brought by centre to give authority back to the Lieutenant Governor (L-G), days after the Supreme Court passed a five-judge bench verdict granting power to the elected government of the National Capital Territory of Delhi. Watch this video.