दिल्ली का दम भले ही घुट रहा हो लेकिन नेता सांसों पर भी सियासत कर रहे हैं. आज सुनवाई में कोर्ट ने सरकारों को सख्त फटकार लगाई और इससे पहले आप और बीजेपी आपस में भरपूर उलझ चुके थे. कोर्ट की फटकार और फैसले के पहले ही आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने एक दूसरे पर आरोप लगाना शुरू कर दिया है. बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने छठ के दौरान यमुना पर पानी डालकर झाग रोकने पर अरविंद केजरीवाल की सरकार पर सवाल उठाया कि जो 2000 करोड़ रूपए जो यमुना के लिए दिए गए थे, वो कहां गए? गंभीर ने तंज कसा कि अपने आपको दिल्ली का बेटा बोलना आसान है, बनना कठिन. देखें ये रिपोर्ट.
Delhi is suffocating, and leaders are busy doing politics. In today's hearing, the court reprimanded both, center and the Delhi government. Meanwhile, AAP and BJP leaders started accusing each other. BJP MP Gautam Gambhir questioned Arvind Kejriwal's government about the measures taken to stop pollution. While opposition targeted the Modi government over this issue. Watch this report.