scorecardresearch
 
Advertisement

Delhi Court में गोलीबारी भारी चूक! देखें क्या है BJP प्रवक्ता Shazia Ilmi का कहना

Delhi Court में गोलीबारी भारी चूक! देखें क्या है BJP प्रवक्ता Shazia Ilmi का कहना

दिल्ली की कोर्ट में आज दिनदहाड़े 2 गैंग्स के बीच खूनी खेल हुआ. रोहिणी कोर्ट में पेशी के लिए लाए गए गैंगस्टर जितेंद्र उर्फ गोगी पर ताबड़तोड़ गोलियां चलायी गईं और उसकी हत्या कर दी गई. वकील के भेष में आए दोनों हमलावरों को दिल्ली पुलिस ने मार गिराया. दिल्ली की कोर्ट के भीतर सनसनीखेज शूटआउट ने पूरी दिल्ली में हड़कंप मचा दिया है. हमलावर जिस तरह से कोर्ट की सुनवाई के दौरान हथियारों के साथ पहुंचने में कामयाब रहे, इसे सुरक्षा व्यवस्था में बड़ी चूक माना जा रहा है. देखें इस मामले पर बीजेपी की प्रवक्ता शाज‍िया इल्मी का क्या कहना है.

The lawyers in Delhi have announced one day strike on September 25 over the incident in Rohini court today. A firing incident was reported in Rohini court in Delhi on Friday in which gangster Jitendra alias Gogi, who was Delhi's most wanted, was shot. Watch what BJP spokesperson Shazia Ilmi said on this matter.

Advertisement
Advertisement