scorecardresearch
 
Advertisement

सिग्नेचर ब्रिज विवाद: बीजेपी बोली गिरफ्तार हो अमानतुल्ला

सिग्नेचर ब्रिज विवाद: बीजेपी बोली गिरफ्तार हो अमानतुल्ला

दिल्ली के सिग्नेचर ब्रिज का उद्घाटन विवादों में रहा. दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी जब इस कार्यक्रम में बिना बुलाए पहुंच गए, तो वहां जमकर बवाल हुआ. मनोज तिवारी मंच पर चढ़ना चाह रहे थे, उसी दौरान AAP विधायक अमानतुल्ला खान ने उन्हें धक्का दे दिया. दिल्ली बीजेपी ने AAP विधायक की कड़ी निंदा की है और उनके गिरफ्तारी की मांग की है. वहीं अमानतुल्ला खान ने कहा है कि उन्हें अपने किये पर कोई पछतावा नहीं है.

Delhi signature inauguration ceremony was surrounded with controversies. Delhi BJP chief Manoj Tiwari reached the venue without invitation. Manoj tiwari had a rough talk with police officers. Delhi AAP MLA Amantullah Khan was seen getting into a fight with BJP Delhi chief Manoj Tiwari at the inauguration of the Signature Bridge. This video went viral on social media. BJP says Delhi police must arrest Amantullah Khan. However AAP leader says he has no remorse for what he has done.

Advertisement
Advertisement