scorecardresearch
 
Advertisement

Maharashtra: Congress नेता Nana Patole के बयान को Devendra Fadnavis ने बताया पब्लिसिटी स्टंट

Maharashtra: Congress नेता Nana Patole के बयान को Devendra Fadnavis ने बताया पब्लिसिटी स्टंट

महाराष्ट्र कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार को चेतावनी देते हुए कहा कि वो दोनों को राज्य में शूटिंग करने नहीं देंगे. नाना पटोले ने कहा कि दोनों महंगाई के मुद्दे पर खामोश रहते हैं. आरोप लगाते हुए कहा कि जब मनमोहन सिंह की सरकार थी तो ये अमिताभ और अक्षय ट्वीट किया करते थे लेकिन अभी चुप्पी साध ली है. नाना पटोले के इस बयान पर महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं हो सकता है कि कोई किसी को महाराष्ट्र में शूटिंग करने से रोके. फडणवीस ने कहा कि कुछ लोग पब्लिसिटी के लिए सितारों को टारगेट कर रहे हैं जो ठीक नहीं है. देखें वीडियो.

Former Chief Minister of Maharashtra Devendra Fadnavis calls state Congress chief Nana Patole's statement on Bollywood actor Amitabh Bachchan and Akshay Kumar as publicity statements. Devendra says no one can stop them from shooting. For publicity, they are being targeted. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement