महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर विवाद पर शुरू हुई रस्साकसी दिन ब दिन बढ़ती जा रही है. मंगलवार को इस मसले पर महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि विचारधारा की बात करना अलग बात है और उसका पालन करना अलग बात. देवेंद्र फडणवीस ने सीएम उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा कि बड़ी-बड़ी गप मारना और भाषणबाजी करना अलग बात है और काम करना अलग बात है. प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह जो बोलते हैं, उसे पूरा करते हैं. सिर्फ विचारधारा की बात करना काफी नहीं है, उसका पालन करना भी जरूरी है.
BJP leader Devendra Fadnavis branded Maharashtra CM Uddhav Thackeray as ‘intolerant’ and demanded to know how the state government can slap sedition charges for chanting the Hanuman Chalisa.