scorecardresearch
 
Advertisement

Hospitals की लापरवाही से Delhi में फैला पैनिक! देखें Oxygen पर सियासत की रिपोर्ट

Hospitals की लापरवाही से Delhi में फैला पैनिक! देखें Oxygen पर सियासत की रिपोर्ट

क्या बारह राज्यों की ऑक्सीजन राजनीति के तहत दिल्ली में खींच ली गई ? इस सवाल की वजह बनी है एक रिपोर्ट. एक ऐसी रिपोर्ट जिसे हाथ में लेकर बीजेपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिऱफ्तार करने, जेल भेजने की मांग की. एक ऐसी रिपोर्ट, जिसे दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और आम आदमी पार्टी ने मनगढंत, झूठी और बीजेपी दफ्तर में तैयार बताकर खारिज कर दिया. इस रिपोर्ट के मुताबिक केजरीवाल सरकार ने कोरोना की दूसरी लहर के चरम पर होने के दौरान जरूरत से चार गुना ज्यादा ऑक्सीजन की डिमांड करके, 12 राज्यों में ऑक्सीजन की सप्लाई बाधित कराई. देखें

A political faceoff has erupted between the BJP and AAP after a Supreme Court appointed panel said that delhi government inflated oxygen demand during the second Covid wave. The five-member panel headed by AIIMS director Randeep Guleria in its report pointed out that four model hospitals in Delhi have claimed exxtremely high Oxygen consumption with very few beds. So, did AAP govt exaggerate oxygen demand?

Advertisement
Advertisement