कांग्रेस अध्यक्ष की रेस में गुरुवार को औपचारिक रूप से दिग्विजय सिंह की एंट्री हो गई. दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस मुख्यालय जाकर नामांकन पत्र लिया. इसके साथ ही तमाम अटकलों पर आखिरकार दिग्विजय सिंह ने ही विराम लगा दिया. लेकिन पर्चा भरने के सवाल पर कहा कि वे संभवत: कल पर्चा दाखिल करेंगे. कल यानी शुक्रवार ही नामांकन की आखिरी तारीख है. आजतक से खास बातचीत में क्या बोले दिग्विजय? देखें
Digvijay Singh has formally entered in the Congress President's race on Thursday. Digvijay Singh went to the Congress headquarters and took his nomination paper. However, on the question of filling the form, he said that he will 'probably' file the form tomorrow. Tomorrow i.e. Friday is the last date for nominations. Watch what Digvijay said in a special conversation with Aaj Tak.