बीजेपी जिस तेजी से फैसले लेती है. वो कांग्रेस के लिए सबक हो सकता है. कांग्रेस की सरकार वाली तीन राज्यों में झगड़ा लंबा होता जा रहा है लेकिन कांग्रेस से ना निगलते बन रहा,ना उगलते. पंजाब में कैप्टन अमरिंदर और सिद्धू का झगड़ा मैराथन मुकाबले की तरह खिंचता ही जा रहा है. सिद्धू को जैसे-तैसे प्रदेश अध्यक्ष वाली पगड़ी पहना तो दी गई है लेकिन कैप्टन कूल नहीं हो पा रहे. राजस्थान में गहलोत और सचिन पायलट की लड़ाई हर रोज नई-नई चढ़ाई की शक्ल में सामने आती है और अब तो छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव के बीच छत्तीस का आंकडा तमाम सीमाएं पार कर रहा है.
The speed with which BJP takes decisions can be a lesson for Congress. Internal discord is going on in the three states under the Congress government and the party leaders are doing nothing. In Punjab, there is a fight between Captain Amarinder and Sidhu, Gehlot and Sachin Pilot are clashing in Rajasthan, a feud is going on between Bhupesh Baghel and TS Singhdev in Chhattisgarh.