scorecardresearch
 
Advertisement

OBC संशोधन बिल पर संसद में चर्चा, पेगासस पर बोलने लगे Adhir Ranjan Chowdhury!

OBC संशोधन बिल पर संसद में चर्चा, पेगासस पर बोलने लगे Adhir Ranjan Chowdhury!

ओबीसी संशोधन बिल पर आज लोकसभा में चर्चा हो रही है. विपक्षी पार्टियों ने भी इस बिल पर समर्थन देने का ऐलान किया है. लेकिन इन सब के बीच सदन के शुरुआत में ही हो हल्ला मचना शुरू हो गया. सदन में जब नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी तो बोलने उठे ओबीसी संशोधन विधेयक पर लेकिन वह बात करने लगे पेगासस विवाद मामले पर. उन्होंने कहा कि कई देशों ने इस मामले पर अपने यहां जांच शुरू दिया है. लेकिन हमारे यहां इस मामले में अभी तक किसी भी तरह का कदम नहीं उठाया गया. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

The discussion on the OBC amendment bill is going on in Lok Sabha. Earlier Opposition parties decided to support this bill in a meeting. When Leader of Opposition in the House Adhir Ranjan Chowdhury got up to speak on OBC Amendment, he started talking about the Pegasus case. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement