scorecardresearch
 
Advertisement

ED inquiry against Sanjay Raut: शिवसेना नेता संजय राउत की करोड़ों की संपत्ति क्यों हुई कुर्क? जानें पूरा केस

ED inquiry against Sanjay Raut: शिवसेना नेता संजय राउत की करोड़ों की संपत्ति क्यों हुई कुर्क? जानें पूरा केस

महाराष्ट्र की राजनीति में संजय राउत एक बार फिर खबरों में हैं. पहले संजय राउत के करीबी प्रवीण राउत की गिरफ्तारी. अब प्रवर्तन निदेशालय ने जांच के बाद संजय राउत के परिवार से और उनके करीबी से जुड़ी करोड़ों की प्रॉपर्टी कुर्क कर दी है. कुल संपत्ति 11 करोड़ रुपए की बताई जा रही है. इसमें पालघर में प्रवीण राउत से जुड़ी संपत्ति करीब 9 करोड़ की है जबकि 2 करोड़ की कीमत वाले दादर में फ्लैट और अलीबाग में प्लॉट के संजय राउत की पत्नी से जुड़े होने का आरोप है.

Sanjay Raut's acquaintance Pravin Raut was initially arrested earlier. Now Enforcement Directorate is investigating Sanjay Raut's linked properties. Sanjay Raut's wife is also accused of an illegal plot in Alibag.

Advertisement
Advertisement