बंगाल में आज सियासी हलचल का दिन है. दिल्ली में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी से ईडी ने कोयला घोटाले में घंटों पूछताछ की. तो उधर कोलकाता की कोर्ट से सुवेन्दु अधिकारी को राहत मिल गई है. कांग्रेस इस मामले में भारतीय जनता पार्टी को घेरने में लगी हुई है. तो बीजेपी भी पलटवार कर रही है. कांग्रेस नेता राशिद अल्वी का कहना है कि विपक्षी नेताओं को निशाना बनाया जा रहा है. बीजेपी नेता दिलीप घोष का कहना है कि ईडी हजारों लोगों की जांच करती है. देखें वीडियो.
Mamata Banerjee's nephew Abhishek Banerjee appears before ED in a coal smuggling case today in New Delhi. Interim relief for Suvendu Adhikari. Meanwhile, Congress attacks BJP over ED questioning Abhishek Banerjee. Congress said- BJP misusing a national investigating agency. Congress Raashid Alvi claims opposition leaders are being targeted. Watch the video to know more.