scorecardresearch
 
Advertisement

असम में चुनावी शंखनाद! कांग्रेस पर भड़के Home Minister Amit Shah, देखें क्या बोले

असम में चुनावी शंखनाद! कांग्रेस पर भड़के Home Minister Amit Shah, देखें क्या बोले

गृह मंत्री अमित शाह असम में हैं. शाह ने रविवार को कोकराझार और नलबाड़ी में जनसभाओं को संबोधित किया. संबोधन के दौरान कांग्रेस पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा कि असम में कांग्रेस और बदरुद्दीन अजमल घुसपैठियों के लिए सारे दरवाजे खोल देंगे, क्योंकि ये उनका वोटबैंक है. कांग्रेस के बारे में शाह ने कहा कि ये पार्टी फूट डालो और राज करो वाली नीति पर काम करती है.

Home Minister Amit shah is in Assam. Here he addressed the public in Kokrajhar and Nalbari. Shah targeted the Congress and said that Congress and Badruddin Ajmal will open all doors for the intruders in Assam, as it is their vote bank.

Advertisement
Advertisement