एक देश एक चुनाव के लिए EVM बहुत जरूरी है. मगर अकसर विपक्ष EVM को सेट करने के आरोप लगाता रहा है. महाराष्ट्र में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि पूरा देश कह रहा है कि इन मशीनों में कमी है. मगर UPA की सरकार के दौरान ही EVM को लाया गया था. पूरे मामले पर देखें सुधीर चौधरी का विश्लेषण.