मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने आजतक पंचायत के मंच से कहा कि राम मंदिर मुद्दे पर कांग्रेस का जो स्टैंड था, उस पर आज भी कायम है. हालांकि बीजेपी का स्टैंड जरूर बदला है. साथ ही मंच पर उन्हें इस सवाल का भी सामना करना पड़ा कि मायावती ने उन्हें बीजेपी का एजेंट क्यों कहा था?
On the stage of Panchayat Aaj Tak ex CM Digvijay Singh answers burning questions and issues.