बीजेपी पार्षद मनीष शुक्ल बंगाल की राजनीतिक हिंसा के ताजा शिकार हुए हैं. उनका परिवार अब भी न्याय की आस लगाए बैठा है. सवाल ये है कि सीआईडी की जांच क्यों, सीबीआई की जांच क्यों नहीं? क्यों और कौन है जो नहीं चाहता है कि सच्चाई सामने आए? क्यों राजनीतिक हिंसा के नाम पर सिर्फ एक आंकड़ा बनकर दर्ज हो जाती है कोई मौत? देखें ये रिपोर्ट
BJP MLA Manish Shukla has been the latest victim of Bengal's political violence. His family is still waiting for justice. The question is why the CID investigation, why not the CBI investigation? Why and who does not want the truth to be revealed? Watch this report.