आखिर एक साल बाद केंद्र की मोदी सरकार किसानों के सामने झुक गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को तीनों कृषि कानून वापस लेने का ऐलान किया. इसके साथ पीएम मोदी ने किसानों से घर लौटने की भी अपील की. पीएम मोदी के ऐलान के बाद हर तरफ से प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई हैं. बहुजन समाज पार्टी की चीफ मायावती ने कहा कि पिछले 1 वर्ष से सर्दी, गर्मी व बरसात आदि की मार झेलते हुए अपने आंदोलन पर डटे रहने, कुछ किसानों के शहीद हो जाने का बलिदान अंत में रंग लाया. केंद्र सरकार ने उन विवादित कृषि कानूनों को वापस लेने का अति देर से ऐलान किया. देखें और क्या बोलीं मयावती.
Following Prime Minister Narendra Modi's announcement of repealing the three farm laws, Bahujan Samaj Party (BSP) chief Mayawati on Friday demanded that the Centre should bring a law on Minimum Support Price (MSP) in the winter session of Parliament.