scorecardresearch
 
Advertisement

Farmers' Protest: हिरासत में लिए गए Akhilesh Yadav, बस में बिठाकर ले जाए गए

Farmers' Protest: हिरासत में लिए गए Akhilesh Yadav, बस में बिठाकर ले जाए गए

कृषि कानून के खिलाफ लखनऊ में दंगल जारी है. किसान यात्रा की शुरुआत करने कन्नौज जा रहे समाजवादी पार्टी के मुखिया और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को हिरासत में ले लिया गया है. प्रशासन ने पहले लखनऊ में उनके घर के बाहर बैरिकेडिंग की थी, जिसके बाद अखिलेश पास में ही धरने पर बैठ गए थे. लेकिन अब उन्हें हिरासत में लिया गया है, अखिलेश का आरोप है कि प्रशासन ने उनकी गाड़ियों को जब्त कर लिया है.

Lucknow Police has detained Akhilesh Yadav as he sat on a dharna outside his residence in Lucknow when the police stopped him from marching on to Kannauj to join the farmers' protest. Akhilesh Yadav is now being sent to Eco Garden where he will be kept in custody. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement